बदायूं, सितम्बर 28 -- इन्वर्टर ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना शनिवार की दोपहर करीब एक बजे गांव धरैरा की है। गांव निवासी दीपक पुत्र नरेश पाल के घर में लगा इनवर्टर खराब हो गया था, जिसे ठीक करने के लिए दीपक ने प्रयास शुरू किया। तभी अचानक इन्वर्टर में करंट आ गया, जिसकी चपेट में आकर वह जमीन पर गिर पड़ा। परिजन आननफानन में डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर शाम बिना पुलिस सूचना दिए परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक दीपक माता-पिता का इकलौता बेटा था। आठ महीने पहले ही खितौरा गांव से उसकी शादी हुई थी। बेटे की मौत से जहां मां, पिता और बहनें बेहाल हो रही थीं, वहीं मृतक की पत्नी भी बार-बार बेहोश ह...