मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 108वीं जयंती पर भावपूर्ण स्मरण किया। कोठीवाल नगर स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित में सभा में उनके राजनीतिक निर्णयों की चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने कहा कि 14 बैंकों का राष्ट्रीकरण, सिक्किम के भारत मे विलय और अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान के दो टुकड़े करने का फैसला उनकी राजनीतिक दूरदर्शिता की नजीर है। संचालन प्रवक्ता सुधीर पाठक ने किया। इस दौरान अजय गोपाल रस्तोगी, अनिल शर्मा काले, विजयराज सैनी, राजेश पाल, आज़म खा, अब्बास, सबा सैफी, सुशीला कश्यप मुख्य रूप से मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...