लखनऊ, जून 28 -- गोसाईंगंज, संवाददाता। गोसाईंगंज के पहाड़ नगर टिकरिया में शनिवार दोपहर मजदूर इन्दिरा नहर में नहाने के लिए उतरा। बहाव तेज होने के कारण युवक डूबने लगा। साथी ने शोर मचाया। मदद नहीं मिलने पर पुलिस और परिवार को सूचना दी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुट गई। सठवारा निवासी दीपक उर्फ कुलदीप (24) गांव में ही मजदूरी के लिए गया था। दोपहर करीब तीन बजे वह दोस्त अवधराम के साथ काम खत्म होने के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में दीपक और अवधराम ने शराब पी। जिसके बाद साइकिल लेकर घर के लिए चले। पहाड़नगर टिकरिया के पास पहुंचने पर दीपक ने नहर में नहाने की बात कही। वह कपड़े उतार कर नहर में कूद गया, जबकि अवधराम किनारे पर रहा। काफी देर तक दीपक के नहर से बाहर नहीं आने पर अवधराम ने मदद के लिए शोर मचाया। जिसके बाद ग्रामीणों को हादसे की जानका...