लखनऊ, अक्टूबर 6 -- हुसैनगंज पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे दो इनामी शातिरों को रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर शिव मंगल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महानगर के सूर्या अपार्टमेंट निवासी इमरान आफरीन और शानू आफरीन के रूप में हुई है। इनके खिलाफ माल एवेन्यू निवासी मो. यासीन ने जमीन, दुकान और जिम दिलाने के बदले 40 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमें दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...