मोतिहारी, जून 18 -- मोतिहारी, निसं। जिले के फरार बदमाशों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। फरार चल रहे बदमाशों के आत्मसमर्पण नहीं करने पर न्यायालय के आदेश पर उनके घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दबिश पर 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करनेवाला बदमाश पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के फुलवार गांव निवासी रामसागर पुरी है। उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि रामसागर पुरी एनडीपीएस एक्ट का आरोपी है। उसपर 26 अगस्त 2024 को पकड़ीदयाल थाना कांड संख्या 215/24 दर्ज है। उक्त कांड में वह फरार चल रहा था। उसपर पूर्व में 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...