नोएडा, सितम्बर 1 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-39 थाने की पुलिस के साथ रविवार देर रात हुई मुठभेड़ में चोरी की बाइक से चेन और मोबाइल लूटने वाला बदमाश घायल हो गया। लंबे समय से फरार रहने के चलते डीसीपी नोएडा ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि एसीपी प्रवीण सिंह की अगुवाई में पुलिस की टीम रविवार देर रात सेक्टर-44 के गेट नंबर एक के सामने सर्विस रोड पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एमिटी गोलचक्कर की तरफ से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। संदिग्ध लगने पर जब पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह सेक्टर-96 अंडरपास की तरफ भागने लगा। पुलिस की टीम के पीछा करने पर बाइक फिसल गई और उस पर सवार व्यक्ति भी गिर गया। खुद को घिरता देखकर बाइक सवार ने तमंचा निकाला और पुलिसकर्मियों पर जान से मारन...