कटिहार, मई 16 -- कटिहार। हत्या को लेकर कुरसेला थाना में दर्ज कांड के आरोपी बुट्टन मंडल ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कुरसेला थाना क्षेत्र में घटित गोली मार कर की गई हत्याकांड के आरोपी बुट्टन मंडल कई दिनों से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस दबिस के प्रभाव से आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...