गोंडा, दिसम्बर 18 -- गोण्डा, संवाददाता। करनैलगंज पुलिस ने पशु तस्करी मामले में वांछित लंबे समय से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने पंद्रह हजार का ईनाम भी घोषित किया था। आरोपी जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र का निवासी है, जिसे सरयू पुल के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बीते 12 दिसंबर की रात की करनैलगंज के उपनिरीक्षक अंकित सिंह मय फोर्स रात्रि गश्त पर थे। जहांगिरवा क्रासिंग के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक तेज गति से कर्नलगंज की तरफ से आता दिखाई दिया। चालक चेकिंग देखकर घबरा गया और पीछे मुड़कर भागने के प्रयास में तेज गति से ट्रक चलाने लगा, जिसके कारण ट्रक पलट गया। काफी अंधेरा होने के कारण ट्रक चालक अज्ञात वाहन से भाग निकला । ट्रक में पशु लदे हुए थे। ट्रक से पशु बरामदगी के आधार पर थाने में मुकदमा दर...