प्रयागराज, मई 18 -- एसटीएफ ने रविवार को 50 हजार के इनामी गैंगस्टर गुफरान खान को गिरफ्तार किया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रतापगढ़ जिले के ग्राम हंडौरा पूरे नाहर थाना लीलापुर निवासी गुफरान खान भागीपुर गांव के समीप सड़क पर घेरेबंदी कर दबोचा। एसटीएफ सीओ शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ के थाना फतनपुर में पंजीकृत मुकदमे के तहत गैंगस्टर एक्ट में गुफरान पर कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गुफरान कहीं बाहर भागने की फिराक में है। आरोपी गुफरान खान का ट्रक व वाहन आदि चोरी, लूट व डकैती करने का एक संगठित गिरोह है। वह अपने साथियों नदीम, बृजेश कुमार, शकील, महमूद आदि के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता है। दिसंबर 2023 में मोहनलालगंज लखनऊ से सीमेंट की चादर लोड कर खड़गपुर पश्चिम बंगाल के लिए...