नोएडा, दिसम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में गांजे बेचने वाले 15 हजार रुपये के इनामी तस्कर को चौगानपुर गोल चक्कर के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपी ओडिशा से ट्रक में गांजा लाकर अपने साथियों के साथ बेचता था। आरोपी की पहचान अरविंद किशोर उर्फ टोमी उर्फ टोमू निवासी राजपुर ग्राम जिला हाथरस के रूप में हुई है। वह गांजा तस्करी के आरोप में फरार चल रहा था। इसके दो साथी अली हसन और योगेंद्र पहले पकड़े जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...