बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी के कुख्यात 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गुरुवार को पुलिस ने महेशवाड़ा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। नावकोठी थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बखरी एसडीपीओ कुन्दन कुमार ने बताया कि पिछले सात सितंबर को महेशवाड़ा के वार्ड नंबर एक की वार्ड सदस्या शांति देवी और वार्ड नंबर दो की प्रमिला देवी के घर पर गोलीबारी कर मारपीट करने व रंगदारी मांगने की घटना को अंजाम देकर फरार रहता था। थाने में इस आशय की प्राथमिकी 192/25 तथा 193/25 भी दर्ज करायी गयी थी। उन्होंने बताया कि पिछले 6 मई को पुलिस तथा एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में भी अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया था। आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी। आर्म्स व गोली बरामद कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। नावकोठी थाने में आर्म्स एक...