प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज। बक्शी बाजार मोड़ के समीप बीते मंगलवार की देर रात दो गुटों के बीच मारपीट के दौरान बमबाजी से खलबली मच गई थी। एक धार्मिक स्थल के समीप हुई घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी मरियाडीह निवासी आरडीएक्स समेत उसके साथियों की पहचान की है। पुलिस ने आरडीएक्स पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। पुलिस के अनुसार, बक्शी बाजार मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट के दौरान देशी बम से हमला किया गया। बम की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों में खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी व खुल्दाबाद थाने की पुलिस पहुंची। हालांकि तब तक दोनों गुट के आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटे...