गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े मकान से इनवर्टर की बैटरी चुरा कर ले जा रहे चोर को गृह स्वामी ने लोगों की सहायता से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बेहटा हाजीपुर के फार्म हाउस के पास रहने वाले अभिलाख सिंह शनिवार दोपहर मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में सो रहे थे। उन्होंने बताया कि करीब चार बजे नीचे वाले कमरे से खटपट की आवाज आने पर उनकी आंख खुल गई। नीचे आने पर उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति इनवर्टर की बैटरी को चुराकर ले जा रहा था। उन्होंने शोर मचा कर आस पास के लोगों को एकत्र किया। उन्होंने लोगों की सहायता से चोर को पकड़ लिया। उसके कब्जे से उनके घर से चुराई गई इनवर्टर का बैटरी बरामद हुई। उन्होंने अपने साथी रॉबिन की मदद से चोर को पुलिस को सौंप दिया...