हल्द्वानी, जुलाई 4 -- हल्द्वानी। इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 311 की 55वीं असेंबली (2025-26) का आयोजन गुरुवार को हरिद्वार में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंटरनेशनल प्रेसिडेंट ममता गुप्ता रहीं, जबकि डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन नीलू सिंह ढाकरे ने वर्ष 2024-25 के उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार वितरित किए। इनर व्हील क्लब हल्द्वानी को समाजसेवा और अभिनव प्रोजेक्ट्स के लिए प्लेटिनम प्रेसिडेंट अवार्ड इन्दु पाण्डेय, गोल्डन सेक्रेट्रीस अवार्ड निवेदिता पाण्डेय, शायनिंग सीजीआर अवार्ड निरजा बोरा,शायनिंग जेडपीसी अवार्ड मधुर अग्रवाल सहित डायमंड क्लब,हैप्पी स्कूल (आईएलएलएम) व बेस्ट प्रोजेक्ट जैसे सम्मान मिले। इस अवसर पर आगामी एसोसिएशन प्रेसिडेंट ज्योति महिपाल और डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन सुरुचि सक्सेना (2025-26) का स्वागत किया गया। हल्द्वानी से इ...