पीलीभीत, जुलाई 10 -- पूरनपुर। ड्रमंड कॉलेज ग्राउंड में इनव्हील क्लब की ओर से एक पौधा मां के नाम पर पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। क्लब की अध्यक्ष पूनम अग्रवाल और सचिव शिल्पी सेठ ने अपनी माताओं के सम्मान में पौधे लगाए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व के प्रति सम्मान और संवेदना व्यक्त करना था। क्लब की अध्यक्ष ने बताया कि हर सदस्य ने अपनी मां के नाम से एक पौधा लगाकर एक प्रेरणादायक संदेश दिया। कार्यक्रम में क्लब की कई सदस्याओं ने भाग लिया। सभी लोगों ने संकल्प लिया कि इन पौधों की देखभाल भी उतनी ही श्रद्धा और समर्पण से की जाएगी, जितनी श्रद्धा मां के प्रति होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...