शामली, जुलाई 12 -- इनर व्हील क्लब शामली द्वारा वर्ष 2025 -26 की पहली मीटिंग शहर के हनुमान रोड सिथत एक रेस्तरां पर आयोजित की गई.। सभा का शुभारंभ पूर्व अध्यक्ष चंचल महेश्वरी, वर्तमान अध्यक्ष वीना अग्रवाल, सेक्रेटरी रेखा गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी महिला क्लब सदस्यों द्वारा उनकी पूरी टीम को माला पहनकर एवं केक काटकर बधाई दी गई। अध्यक्ष द्वारा इस वर्ष की थीम रिच एंड इंस्पायर के विषय में वर्ष भर किए जाने वाले कार्य का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में गत वर्ष की अध्यक्ष व सचिव को किए गए कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वीना अग्रवाल, रेखा गोयल, चंचल महेश्वरी, मीनाक्षी माहेश्वरी, पूनम गर्ग, अनीता जैन, अर्चना गोयल, संतोष बिंदल, प्रिया भट्ट, चंचल माहेश्वरी, उषा गोयल, रश्मि वर्मा आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...