संतकबीरनगर, अगस्त 25 -- संतकबीरनगर। इनरह्वील क्लब के सदस्यों ने तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें नृत्य, संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही तीज क्वीन प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन हुआ। तीज व्रत पर चर्चा की गई। इसके साथ ही इनरह्वील क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंद के साथ खड़े होने के अपने उत्तरदायित्व को भी निभाया। इस अवसर पर एक वंचित वर्ग की महिला को वस्त्र व श्रृंगार की वस्तुएँ भेंट भी की। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष वंदना गुप्ता, सचिव अनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सरिता जैन, आईएसओ श्वेता पांडेय, एडिटर डॉ सोनी सिंह, उर्मिला सिंह, ममता चिरानिया, अनुराधा खन्ना, सीमा मिश्रा, ममता जैन, सुनीता अग्रहरि, उषा जैन, ज्योतिका विश्वास, चित्रा श्रीवास्तव, मनीषा रूंगटा, कीर्ति हिम्मत सिंहका, ममता श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव आदि सदस्य उपस्थित रह...