मेरठ, जून 7 -- शुक्रवार को निर्जला एकादशी पर कन्हैया लाल की धर्मशाला में शरबत वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राहगीरों को मीठा जल पिलाया गया। मौके पर प्रियंका, सपना, प्रभा, नीतू, बीना वर्मा, शालू, प्रियंका बंसल, सपना अग्रवाल, डॉ. सुरभि अग्रवाल, रुचि गर्ग, मंजू गर्ग, सुनीता शिवम, तनु आदि का सहयोग रहा। बेटियां फाउंडेशन ने किया शरबत वितरण मेरठ। बेटियां फाउंडेशन की ओर से जागृति विहार सेक्टर पांच काली माता मंदिर के पास शरबत वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चे व महिलाएं सहयोग में रही। मौके पर राधिका अत्री, पूर्णिमा, निक्की गुप्ता आदि सहयोग रहा। पौधे लगाए व शरबत वितरण किया मेरठ। सोसाइटी फॉर सोशल वैंचर्स की ओर से गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में शबरत वितरण किया। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस भी मनाया। मौके पर सुनीता गोयल, सरदार मंगल सिंह,...