पीलीभीत, नवम्बर 15 -- इनर व्हील क्लब द्वारा कम्पोज़िट विद्यालय नखासा में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष पूनम अग्रवाल एवं संचालन सचिव शिल्पी सेठ द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत योग सत्र से हुई। भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान एवं सेना से रिटायर्ड सतीश शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्यवर्धक एवं सरल योगाभ्यास सिखाए। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ योग सीखा। इसके बाद क्लब की ओर से विद्यालय की लाइब्रेरी में पुस्तकें भेंट की गईं, जिससे छात्रों में पढ़ने की आदत और ज्ञानवर्द्धन को प्रोत्साहन मिलेगा। गर्ल्स बाथरूम के नए डोर का उद्घाटन किया गया, जो विद्यालय में सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।कार्यक्रम के अंत में चिल्ड्रन डे के उपलक्ष्य में केक काटा गया।कार्यक्रम के दौरान बच्चो...