रामगढ़, जुलाई 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। वर्षा ऋतु के दौरान जल जनित बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से इनर व्हील क्लब रामगढ़ की ओर से रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित कुआं और नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। मौके पर क्लब अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बारिश के कारण जल से होने वाले संक्रमण दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप को कम करना है, जिससे डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड और हैजा जैसी बीमारियों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि क्लब के सदस्यों ने सक्रिय रूप से विभिन्न स्थानों पर जाकर स्वच्छता का संदेश दिया और आम जन को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। क्लब का यह अभियान हर साल नियमित रूप से वर्षा ऋतु में चलाया जाता है, ताकि समाज को ए...