दरभंगा, जुलाई 2 -- दरभंगा। इनरव्हील क्लब, दरभंगा के नए सत्र का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इस मौके पर डॉ. उषा झा को प्रेसिडेंट, डॉ. नीतु मेहता को सचिव, अंशु आर्या को कोषाध्यक्ष, प्रीति अग्रवाल को वाइस प्रेसिडेंट, स्वाति मित्तल को आईएसओ तथा अपूर्वा को एडिटर का कार्यभार सौंपा गया। इस मौके पर सबसे पहले मब्बी स्थित शिव मंदिर में पूजा के साथ क्लब के 42वें वर्ष में प्रवेश करने पर 42 पौधे लगाए गए। इसके बाद फूलगाछी में डॉक्टर्स डे के मौके पर क्लब से जुड़े सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेसिीटेंट डॉ. उषा झा ने बताया कि इनरव्हील क्लब विश्व की महिलाओं का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है जो विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवा का काम करता है। उन्होंने कहा कि उनका पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं महिला सक्तीकरण पर अधिक फोकस रहेगा। इस कार्यक्रम में क्लब ...