मिर्जापुर, जून 28 -- मिर्जापुर,संवाददाता। इनरव्हील क्लब ग्रेटिट्यूड सेरेमनी का आयोजन इमामबाड़ा स्थित एक रेस्टोरेंट में हुआ। सचिव शुभा खंडेलवाल ने अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा को कलर पहना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में नेहा मिश्रा व शालू ने देवी स्तुति की। सचिव क्लब की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम में डीएम प्रियंका निरंजन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। सत्र-2024-25 का अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा, सचिव शुभा खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष, आडिटर सत्यंवदा सिंह, आईएसओ निहारिका सेठ को चुना गया। सत्र के दौरान पौध रोपण, टेबलेट वितरण, साइकिल वितरण, कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण, शहर के व्यस्ततम इलाके में पिंक टॉयलेट, वैदिक राखी मेकिंग, अगरबत्ती मेकिंग, हॉस्पिटल में कंबल वितरण,कैंसर जागरूकता आयोजित करने का फैसला किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी सदस्यों से साफ सफाई ...