बगहा, मई 11 -- इनरवा । इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित नगरदेही बीओपी के एसएसबी जवानो ने गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर भंगहा थाना को सुपुर्द कर दिया है। बीओपी में तैनात इंस्पेक्टर बलवंत सिंह जडेजा ने बताया कि सुचना मिली थी कि एक संदिग्ध नेपाल से प्रतापपुर भंगहा के रास्ते मादक पदार्थ लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। सूचना पर जवानों द्वारा कारवाई शुरू कर दी गई। इसी दौरान प्रतापपुर भंगहा के पास एक संदिग्ध माथे पर बोरा लेकर आते दिखाई दिया। जवानों द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि तलाशी के दौरान बोरा से 2 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उसकी पहचान शिकारपुर थाना के केहुनीया गांव निवासी नीतीश कुमार पटेल के रूप मे हुई है। जिसे भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...