हरिद्वार, दिसम्बर 6 -- जिला अस्पताल की मोर्चरी में बड़ी लापरवाही से नाराज लोगों ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया। लेकिन, बाहर धरना जारी रहा और उधर स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चरी के अंदर शव का पोस्टमार्टम भी कर दिया। इस पर लखन के जीजा विक्की गेरा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि बार-बार मना करने के बावजूद बिना किसी सूचना के पोस्टमार्टम किया गया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं, प्रदर्शनकारियों का साफ कहना था कि जब तक पुलिस-प्रशासन ठोस कार्रवाई का भरोसा नहीं देता, तब तक लखन का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...