सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- उस्का बाजार। नगर क्षेत्र के सभी नागरिक घरों का कचरा इधर-उधर न फेकें। नलियों में घर का कूड़ा न डालें और इसे स्वच्छ रखें। इधर-उधर कूड़ा फेंकने से गंदगी फैलने के साथ साथ बीमारी भी फैलती है। ये बातें ईओ अभिनव श्रीवास्तव ने कहीं। उन्होंने कहा कि गंदगी से संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना प्रबल रहती है। साफ सफाई अपनाकर बीमारियों से बचा जा सका है। ईओ ने सभी नागरिकों से कूड़ेदान में अलग-अलग सूखा और गीला कचरा रखने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...