लखनऊ, अक्टूबर 5 -- केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को आयोजित की गई ओपन इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बालिका खिलाड़ियों ने दम दिखाया। मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित प्रतियोगिता में पांच से आठ वर्ष के आयु वर्ग में गोमती नगर पीस फॉर अकादमी की प्रशिक्षु खिलाड़ी इदित्री सिंह ने स्वर्णिम जीत दर्ज की। उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी की सराहना बटोरी। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करने पहुंची अपन निदेशक नगर विकास विभाग ऋतु सुहास ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मानसिक बल के साथ शारीरिक बल भी आवश्यक है। आत्मरक्षा और आत्मविश्वास ही वह दो स्तंभ हैं जिन पर प्रत्येक महिला अपनी सफलता और उन्नति की इमारत खड़ी कर सकती है। उन्होंने मिशन शक्ति के उद्देश्यों के बारे में कहा कि यह अभियान केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि...