भदोही, नवम्बर 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में इतिहास परिषद का गठन हुआ। इसमें एमए तृतीय समेस्टर की छात्रा प्रियंका सोनकर को अध्यक्ष बनाया गया। जबकि एमए प्रथम समेस्टर की छात्रा प्रीति प्रजापति को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बीए पंचम समेस्टर की छात्रा सबानाज को सचिव एवं बीए तृतीय समेस्टर की छात्रा शालिनी सरोज को मीडिया प्रभारी बनाया गया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बालकेश्वर ने इतिहास परिषद के उद्देश्य और महत्व से छात्रों को रुबरू कराया। इस मौके पर बीए प्रथम समेस्टर की मिम्मी सिंह एवं बीए तृतीय समेस्टर की आंचल, बीए प्रथम समेस्टर की ओजस्वी, एमए प्रथम समेस्टर के अनिल कुमार, एमए तृतीय समेस्टर की प्रगति भारती को सदस्य चुना गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवेश कुमार...