सहारनपुर, मई 6 -- सहारनपुर। नगर निगम की करीब सौ साल पुरानी इमारत अब इतिहास बनने जा रही है। लंबे समय से जर्जर हो चुकी इस इमारत को तोड़कर नया भवन बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 50 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। नए भवन को नगरायुक्त के मौजूदा कार्यालय से जोड़ा जाएगा, ताकि सभी विभागों को एक जगह संचालित किया जा सके। नगर निगम भवन की यह योजना पिछले एक साल से तैयार की जा रही थी। इमारत की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि हल्की बारिश में ही इसकी छत से पानी टपकने लगता है। महापौर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की है और उन्हें प्रस्ताव सौंपा है। मुख्यमंत्री ने नगर निगम की जरूरत को समझते हुए योजना पर सकारात्मक संकेत दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नया भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और इसमें एक ही परिसर में सभी विभागों को स्थ...