दरभंगा, सितम्बर 24 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग पीएटी-2023 के शोधार्थियों के लिए इतिहास की संरचना और स्वरूप विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर संसाधन पुरुष आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय के इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनूप कुमार ने इतिहास की संरचना और रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि इतिहास केवल घटनाओं का क्रम नहीं है, बल्कि यह समाज की बौद्धिक चेतना और सांस्कृतिक धारा को भी अभिव्यक्त करता है। अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. संजय झा ने कहा कि इतिहास संपूर्ण विश्व का केंद्र-बिंदु है। यह वह दर्पण है जिसमें मानव सभ्यता की यात्रा परिलक्षित होती है। अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य को संवारने की शक्ति प्रदान करता है। प्रो. झा ने कहा क...