जमशेदपुर, नवम्बर 6 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर और 6, 9, 13, 16 दिसंबर को अप-डाउन रद्द रहेगी। ब्लॉक के दौरान रेलवे उत्कल एक्सप्रेस व साउथ बिहार एक्सप्रेस को बदले मार्ग से चलेगी। दूसरी ओर, टाटानगर से गुजरने वाली कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस को 13 से 23 नवंबर के बीच अपडाउन नौ दिनों तक रद्द करने का आदेश है। चांडिल होकर चलने वाली मुंबई-शालीमार समरसता एक्सप्रेस भी 12, 13, 14, 15, 19 और 21 नवंबर को अप-डाउन में रद्द रहेगी। ट्रेनों के मार्ग बदलने और रद्द होने से टाटानगर के सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...