प्रयागराज, अप्रैल 6 -- श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से रामनवमी के अवसर राम जन्मोत्सव आयोजित किया गया। कमेटी के रामबाग स्थित परिसर में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित व न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया तो पुरोहित पं. अविरल पाठ के आचार्यत्व में कमेटी के अध्यक्ष पं. मुकेश कुमार पाठक व महामंत्री विजय सिंह ने प्रभु श्रीराम का विधि विधान से पूजन-अर्चन किया। समारोह में बॉलीवुड की पार्श्व गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ ने इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना... प्रस्तुति की तो श्रोताओं ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके बाद तेरी है जमीन तेरा आसमां, तू बड़ा मेहरबां तू बक्शीस कर... प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिर पूर्णिमा ने जैसे ही शाम है धुआं-धुआं से सुरों का जादू ...