नई दिल्ली, जनवरी 31 -- टीवी सीरियल अनुपमा इस समय सबसे ज्यादा टीआरपी के साथ टॉप पर बना हुआ है। सीरियल में नजर आ रही रुपाली गांगुली अपने किरदार अनुपमा से हर घर में मशहूर हो गई हैं। अनुपमा का हर डायलॉग ऑडियंस के लिए खास हो जाता है। कई ऐसे डायलॉग हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं। अब एक नया डायलॉग खबरों में छा गया है। हाल में अनुपमा ने सीरियल में 'इतना मारुंगी' डायलॉग बोला था जिसपर रील्स वायरल हो रहे हैं। बिग बॉस 19 में नजर आए आवेज दरबार ने तो इस डायलॉग पर डांस ही कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो।अनुपमा का डायलॉग फिर हुआ वायरल इस वीडियो में आवेज को अनुपमा के 'इतना मारुंगी' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। वो अपने ही अंदाज में कहती हैं, 'इतना मारूंगी, गिरा गिरा कर मारूंगी, दौड़ा दौड़ा कर मारूंगी, भगा भगा कर मारूंगी, जूता भिग...