लखनऊ, जनवरी 31 -- इटौंजा, संवाददाता। इटौंजा क्षेत्र के ढिलवासी गांव में शनिवार सुबह लापता युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला। ग्रामीण शौच करने गए तो उन्होंने युवक को लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। ढिलवासी निवासी रामशरन का 25 वर्षीय बेटा बबलू ऑटो चालक था। पिता ने बताया कि वह शुक्रवार शाम ऑटो लेकर घर आया। शाम को बबलू ने ऑटो में न बैठने के लिए गांव के लोगों को मना किया था। इस बात को लेकर गांव के लोग बबलू के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट होता देखकर आसपास के लोगों के साथ बबलू की मां और बहन उसे बचाने आ गई। आरोप है कि ग्रामीणों ने मां-बहन को पीटा। इतना ही नहीं बबलू का मोबाइल भी छीन लिया। पीड़ित ने इस बात की जानकारी डॉयल-112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी।...