लखनऊ, जुलाई 1 -- इटौंजा ,संवाददाता। संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए एक माह अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत आशा बहू घर-घर दस्तक देंगी। बुखार टीबी, कुष्ठ रोग व अन्य बीमारियों से संबंधित मरीजों का चिन्हीकरण करेंगी। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष इटौंजा अवधेश कुमार अवस्थी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. किसलय वाजपेई ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। डॉ. वाजपेई ने बताया कि आशा, एएनएम घर-घर जाकर मरीजों को चिन्हित करेंगी। फिर मरीजों का इलाज किया जाएगा। गंभीर मरीजों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...