इटावा औरैया, मई 29 -- इटावा। नगर के प्रसिद्ध बकरा बाजार में बकरीद से पहले खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई। बाजार में सबसे ज्यादा चर्चा तोतापुरी नस्ल के भाईजान नाम के बकरे की रही। डेढ़ क्विंटल वजनी इस बकरे को फिरोजाबाद के फुरकान ने 95 हजार रुपये में खरीदा। बाजार में शिकोहाबाद के मोहल्ला रुकनपुरा के इरशाद इस बकरे को बेचने लाए थे। इसी बाजार में फिरोजाबाद के रशीद ने 72 हजार रुपये का एक बकरा खरीदा। मध्यप्रदेश के भिंड से आए सिनेट सिंह ने अपना तोतापुरी नस्ल का बकरा 55 हजार रुपये में बेचा। यहां लगने वाली बकरा बाजार में दूसरे जिलों के लोग भी अपने बकरा लेकर बैठने के लिए आए हैं जहां उन्हें खरीदार अच्छी कीमत पर खरीद रहे हैं। सात जून को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा इसके लिए अभी से बकरों की खरीदारी शुरू हो गई है। बकरा बाजार में दूर-दूर से आए व्यापारी अपन...