इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने छात्राओं से कहा है कि यह टेबलेट आपके लिए नए मार्ग खोल सकता है। उन्होंने कहा कि इसे उपयोग करने का तरीका हमें अपने लक्ष्य के अनुरूप करना है। यह सलाह भी दी कि बच्चे सोशल मीडिया का उपयोग कम करें और समय सारणी का अनुपालन करें। पंचायत राज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति सशक्तीकरण योजना टेबलेट वितरित करते हुए सीडीओ ने कहा कि छात्राएं अपनी समय सारणी बनाए और उसी के अनुकूल पढ़ाई करें। अपना लक्ष्य भी निर्धारित करें। महाविधालय मेंं इस योजना में सोमवार को 161 टैबलेट वितरित किए गए। टेबलेट लेकर छात्राएं काफी प्रसन्न दिखाई दीं।इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि जीवन में मेधा के साथ अनुशासित जीवन शैली भी बहुत महत्व रखती है। इसलिए अन...