इटावा औरैया, अप्रैल 9 -- जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर बलरई रेलवे स्टेशन के पास स्थित आरयूबी संख्या 38 से 14 दिनों तक यातायात बंद रहेगा। यहां से यातायात डायवर्ट किया जाएगा। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आरयूबी 38 को यातायात के लिए बंद किया गया है। इस ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान आरयूबी नंबर 37 और आरयूबी नंबर 40 से ट्रैफिक को डाइवर्ट किए जाने की अनुमति दी गई है। बरसात के मौसम में यहां पानी भर जाने के कारण आने-जाने में परेशानी होती थीए इसकी मरम्मत का कार्य कराया जाना है जिसके लिए 14 दिन तक यहां से यातायात बंद रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...