इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- क्षेत्र के गांव दशहरी में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 110 वर्षीय वृद्धा छोटी बेटी पत्नी तेज सिंह को अचानक सांप ने डस लिया। घटना तब हुई जब वृद्धा घर के बाहर धूप में बैठी थीं। इसी दौरान उनके बाएँ हाथ के अंगूठे में सर्प ने काट लिया। परिजनों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर विकास अग्निहोत्री की देखरेख में उनका इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों के अनुसार वृद्धा की हालत स्थिर बनी हुई है और आवश्यक इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...