इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- एसआईआर की अब स्थिति सामने आ गई है। इसके हिसाब से जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में शामिल 1 लाख 37 हजार 309 मतदाता ऐसे हैं जिनकी मैपिंग नहीं हुई है, इन्हें नो मैपिंग में रखा गया है । अब इन मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा और उनसे जरूरी कागजात मांगे जाएंगे। मुख्य रूप से यह वे मतदाता है जिनकी 2003 की मतदाता सूची से मैचिंग नहीं हो पाई है। अब इनके कागजात के आधार पर प्रमाणित करने के बाद उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। जिले में जब एसआईआर का काम शुरू किया गया था उस समय मतदाता सूची में 12 लाख 29 हजार 631 नाम थे, जिनके लिए बीएल ओ घर-घर गये थे और मतगणना प्रपत्र वितरित किए थे। अब गणना प्रपत्र जमा हो जाने के बाद जो स्थिति बनी है उसमें अब मतदाता सूची में 9 लाख 96 हजार 422 मतदाता के नाम शामिल हैं। इस तरह 2 लाख 33 हजार ...