इटावा औरैया, दिसम्बर 9 -- कस्बा के राजागंज पाली बंबा मोहल्ले में मंगलवार दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया। इसकी चपेट में आने से एक मवेशी की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई, जबकि आसपास मौजूद आधा दर्जन से अधिक लोगों को तेज करंट महसूस हुआ, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। मोहल्ला पाली बम्बा राजागंज निवासी सौरभ ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे उनकी पालतू मवेशी रोज की तरह घर के बाहर बंधी थीं। इसी दौरान हाईटेंशन का तार टूटकर सीधे नीचे आ गिरा। करंट लगने से करीब 70 हजार रुपये कीमत की मवेशी की तड़पते हुए मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आसपास मौजूद लोगों को भी करंट लगा, जिसके बाद सभी दौड़कर दूर भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई। तार गिरते ही पास में खड़ी झाड़ियों और उपलों के ढेर में आग लग गई। आग की लपटें उठते ही आसपास के ल...