इटावा औरैया, दिसम्बर 14 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का रविवार को शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि वर्ल्ड चैंपियन स्पोर्ट्स गर्ल अर्जुन अवॉर्ड विजेता राधा यादव और महिला बॉक्सर निखत जरीन ने कार्यक्रम का शुभारंभ मंच से दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जबकि सीनियर गर्ल्स ने सुंदर सामूहिक भरतनाट्यम प्रस्तुत करते सबकी तालियां बटोरी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन राधा यादव ने कहा कि मेरा देश की सभी बेटियों को यही संदेश है कि बेटियों को बेटों की ही तरह खूब प्यार दें और सपोर्ट करें क्योंकि, वे भी दुनियां में आपका खूब नाम रोशन कर सकती है।अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर व वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने कहा कि आज देश खेल में नए बड़े कीर्तिमान बना रहा है में यही कहूंगी कि अपने बच्चों की...