इटावा औरैया, अगस्त 28 -- जिले में सड़कों पर बाइक और कार से स्टंट करने वाले युवाओं की अब खैर नहीं है। पुलिस ने ऐसे स्टंटबाजों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया है। गुरुवार को पुलिस ने स्टंट करने पर बाइक सीज कर दी और 16,500 का चालान भी किया गया। सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी रील और वीडियो सामने आ रही थीं जिनमें युवा तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट करते नजर आ रहे थे। इनमें बिना हेलमेट, एक पहिए पर गाड़ी चलाना, पैदल चलने वालों और अन्य वाहनों की जान जोखिम में डालना जैसी खतरनाक हरकतें शामिल थीं। पुलिस ने ऐसे ही एक वीडियो का संज्ञान लेकर यातायात प्रभारी सुबेदार सिंह को दी गई। जांच के बाद आरोपी युवक की बाइक जब्त की गई और 16,500 रुपये का चालान काटते हुए सीज कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...