इटावा औरैया, अगस्त 31 -- जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की द्वितीय बैठक विशेष आमन्त्रित सदस्य सदर विधायक सरिता भदौरिया, डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में आयोजित की गयीं। बैठक में सदर विधायक ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों के बाहर बैरीकेटिंग व रम्बल स्ट्रिप आदि सड़क-सुरक्षा मानकों को लगवाया जाये। उन्होंने स्कूल वाहनों में सीएनजी का प्रयोग करने वाले वाहनों को विशेष सावधानी व सुरक्षा के साथ संचालित करने के निर्देश दिये। स्कूली वाहन के ड्राइवर व कंडक्टर का चरित्र सत्यापन कराने के लिए सम्बन्धित स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया। हेलमेट के प्रयोग को स्कूलों में प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के माध्यम से बढ़ावा देने के लिये कहा गया। स्कूल संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित करने के निर्देशित किया गया। वा...