इटावा औरैया, दिसम्बर 27 -- इटावा, संवाददाता। दिसंबर के महीने में कोहरे और सर्दी ने लोगों को परेशान कर दिया है ।कोहरे के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। रात से ही कोहरा गिरने लगता है और सुबह के समय चारों ओर घना कोहरा छाया रहता है। इसके कारण सड़कों पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है । शनिवार की सुबह भी घना कोहरा छाया था। इसके कारण जो वाहन सड़क पर निकले वे भी धीमी गति से लाइट जला कर चले। पुलिस की ओर से भी यही सलाह दी जा रही है कि वाहन धीमी गति से चलाएं और जरूरी होने पर ही कोहरे में यात्रा करें अन्यथा कोहरे में यात्रा करने से बचें। सर्दी के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है सुबह से ही लोगों को आग जलाकर बैठना पड़ा ताकि सर्दी से बचे रह सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...