इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- ग्राम मोहब्बतपुर जसोहन में अभियान के तहत महिला सुरक्षा, नए आपराधिक कानून, ट्रैफिक नियमों और साइबर अपराध से बचाव को लेकर सीओ आयुषी सिंह ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीओ एवं ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मरक्षा और कानून की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सीओ ने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाना तथा उन्हें हर प्रकार के अत्याचार के खिलाफ जागरूक करना है। नए आपराधिक कानूनों में किए गए बदलावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मोबाइल या सोशल मीडिया पर किसी अनजान लिंक या कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा न करने की बात कही । साथ ही ट्रैफिक नियमों के पालन पर भी जोर दिया गया ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके।कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने भी सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाएं दूर कीं...