इटावा औरैया, दिसम्बर 23 -- इटावा महोत्सव में संस्कार भारती की इटावा इकाई के द्वारा लोकरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था वीर और वीरांगनाओं पर आधारित देशभक्ति समूह नृत्य अथवा अपने पारंपरिक लोक और शास्त्रीय नृत्य, इन प्रस्तुतियों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ तीन प्रस्तुतियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। नारायण कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने संस्कार भारती का ध्येय गीत प्रस्तुत किया। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, संत विवेकानंद ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी। वहीं सेंट मैरी स्कूल की छात्राओं ने गुजरात के गरबा और डांडिया के साथ राजस्थान के कालबेलिया के माध्यम से भारत में विविधता में एकता का संदेश दिया। सेविन हिल्स के कलाकारों ने राम कथा के माध्यम से भारत की पौराणिक विरासत को मंच पर साकार कर दिया। समूह नृत्य प्रत...