इटावा औरैया, जनवरी 20 -- जोनई गांव के पास बस का इंतजार कर रहे दिल्ली के हरोली क्षेत्र के मीठेपुर चौक निवासी 24 वर्षीय आशीष पुत्र मान सिंह को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं, मलाजनी के पास मथुरा के नरहोली अदुकि निवासी 19 वर्षीय रोहित पुत्र ब्रजमोहन की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भी सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए मथुरा ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...