इटावा औरैया, दिसम्बर 23 -- इटावा महोत्सव में मंगलवार को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। भव्य व दिव्य पंडाल में 134 से अधिक माध्यमिक, बेसिक व सीबीएसई से जुड़े स्कूलों के 4000 से अधिक छात्र- छात्राओं की प्रतिभागिता के बल पर विगत वर्षो का रिकॉर्ड तोड़कर विज्ञान के क्षेत्र में उनके नए- नए प्रयोग व आयामों को मेले के जरिए प्रदर्शित किया गया। निर्णायक मंडल ने विज्ञान के चलित, अचलित व कोलाज से जुड़े कुल 200 विभिन्न श्रेणी के मॉडल को चयनित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि डीआईओएस अतुल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। मुख्य अतिथि ने कहा विज्ञान मेले में आपने जो मॉडल प्रदर्शित किये है। हम जानते हैं कि विज्ञान केवल पुस्तकों की विषय वस्तु नहीं है यह सोचने की, समझने...