इटावा औरैया, दिसम्बर 25 -- कन्नौज हाइवे पर स्थित बाहरपुर गांव के पास सड़क बुधवार की देर शाम करीब 7:30 बजे सड़क किनारे जा रहे बाहरपुर निवासी 34 वर्षीय दीपक कुमार को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी, टक्कर लगने से दीपक सड़क पर गिरकर घायल गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए पास ही निजी अस्पताल ले गए। दीपक कुमार बीते कुछ वर्षों से गांव निवासी अपनी बहन के घर ही रहता है। शाम को वह अन्हैया नदी पुल की तरफ जा रहा था, उसी दौरान हादसा हो गया। परिजनों व ग्रामीणो ने बताया कि दीपक कुमार मानसिक रूप से कमजोर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...