इटावा औरैया, जुलाई 25 -- रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास गुरुतेग बहादुर ओवर ब्रिज के नीचे शुक्रवार दिन में 11 बजे एक महिला वंदे भारत एक्सप्रेस से कट गई। ट्रेन के लोको पायलट की सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के पहचान के प्रयास किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जीआरपी के दरोगा राहुल सिंह कानपुर से नई दिल्ली की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने एक महिला के ट्रेन से कटने की सूचना स्टेशन अधीक्षक की दी थी। जिसके बाद उन्होंने सिपाहियों साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को रेलवे ट्रेक से उठवाकर आसपास के लोगों से महिला की पहचान के प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो पाई है। महिला की उम्र 65 वर्ष के आसपास है, सीधे हाथ में ओम के साथ कुछ नाम पता भी गुदा हुआ लिखा हुआ है, लेकिन वह पढ़ने में नहीं आ रहा है। शरीर पर लाल रंग की साड़ी,...